कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पिछले 40 दिनों से देश में लागू लाॅकडाउन की वजह से विभिन्न हिस्सों में फंसे लोग घर लौटना चाहते हैं, 'घर वापसी' के लिए वे किस तरह से अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं, इसकी तसवीरें देश के हर कोने से आ रही हैं।
लॉकडाउन: प्रवासियों की मजबूरी, सीमेंट मिक्सर में छिपकर घर जा रहे थे 18 लोग
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 2 May, 2020

लाॅकडाउन की वजह से विभिन्न हिस्सों में फंसे लोग घर लौटना चाहते हैं। सीमेंट मिक्सर वाहन के चैंबर में बैठकर घर जा रहे 18 लोग इंदौर में पकड़े गए हैं।
‘घर वापसी’ के प्रयास से जुड़ी रोंगटे खड़े कर देने वाली ऐसी ही एक तसवीर शनिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आयी। इंदौर शहर के एंट्री प्वाइंट क्षिप्रा में शनिवार को एक सीमेंट मिक्सर मशीन वाले ट्रक को चैकिंग के लिए रोका गया। महाराष्ट्र परिवहन विभाग में दर्ज नंबर वाले सीमेंट मिक्सर वाहन के चालक और परिचालक चैकिंग से कुछ असहज दिखे। जांच अमले ने इस बात को ताड़ लिया। बारीकी के साथ जांच की तो जांच अमला और मौके से गुजरते लोग पूरा मंजर देखकर अवाक रह गए।