कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
आगे
Thirteen injured in a fire that broke out in the Mahakal Temple in Ujjain in Madhya Pradesh during 'bhasma aarti'. The blaze took place in the 'garba griha'of the temple. pic.twitter.com/M0CRKIeH2c
— Jist (@jist_news) March 25, 2024
उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में सोमवार 25 मार्च की सुबह आग लग गई, जिससे 13 पुजारी घायल हो गए। यह घटना भस्म आरती के दौरान घटी। उज्जैन के डीएम नीरज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिये गये हैं।
घायलों में भस्म आरती के मुख्य पुजारी संजय गुरु भी शामिल हैं। नौ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इंदौर रेफर किया गया है। उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, "घायलों में से एक ने कहा कि पुजारी संजीव जब आरती कर रहे थे तो किसी ने पीछे से उन पर गुलाल डाला। वो गुलाल दिये पर गिरा। ऐसा माना जा रहा है कि गुलाल में कुछ केमिकल था। जिससे आग लग गई।”
इस घटना पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन घायलों का इलाज करा रहा है। उन्होंने ट्वीट किया- "उज्जैन के महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना के संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों की मदद और इलाज करा रहा है। मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने एक्स पर लिखा- "भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर के 'गर्भ गृह' में आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सुबह से प्रशासन के संपर्क में हूं। सब कुछ नियंत्रण में है। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें