मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से कहा है कि वह मंगलवार को विधानसभा में बहुमत साबित करें। इसके पहले सोमवार को सदन में विश्वास मत पर मतदान होना था, पर वह नहीं हुआ। स्पीकर ने विधानसभा 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी थी।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को सोमवार को एक दूसरी चिट्ठी लिखी है। बेहद कड़ी भाषा में लिखी इस चिट्ठी में कहा गया है कि 'वह मंगलवार तक सदन में बहुमत साबित करें, वर्ना यह माना जाएगा कि सरकार के पास बहुमत नहीं है।'