मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘इस बार गरबा पंडालों में बिना परिचय पत्र के प्रवेश नहीं दिया जायेगा।’
एमपी- गरबा पंडाल में आई कार्ड के बिना प्रवेश नहीं: संस्कृति मंत्री
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 8 Sep, 2022

मध्य प्रदेश में आख़िर गरबा पंडाल में पहचान पत्र देखकर प्रवेश देने की बात क्यों की जा रही है? जानिए राज्य की संस्कृति मंत्री ने क्या कहा।
ऊषा ठाकुर गुरुवार को ग्वालियर पहुँची थीं। मीडिया से बातचीत में ठाकुर ने कहा, ‘गरबा पंडाल लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन चुके थे, इसलिये बहुत आवश्यक है कि अपनी पहचान छिपाकर कोई भी गरबा पंडाल में नहीं पहुंच पाये।’
उन्होंने कहा, ‘आयोजकों की जिम्मेदारी है कि वे पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को आई कार्ड देखने के बाद ही एंट्री दें।’ जब उनसे पूछा गया कि उनके विभाग अथवा सरकार ने इस बारे में विधिवत कोई आदेश जारी किया है या आदेश जारी होने वाला है, तो संस्कृति मंत्री ने दो टूक कहा, ‘सभी आयोजकों को यह सलाह भी है और चेतावनी भी।’