कहावत है, ‘यूं ही धुंआ नहीं उठ रहा है - कहीं ना कहीं आग तो अवश्य लगी हुई है।’ मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर इस वक़्त यह मुहावरा सटीक बैठ रहा है। दरअसल लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से मध्य प्रदेश में इस बात की सुगबुगाहट जोरों पर है कि नाथ सरकार अब बहुत दिनों तक नहीं चल पायेगी। हालांकि भाजपा कह रही है कि - ‘वह मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने और सरकार गिराने का प्रयास नहीं करेगी, यह सरकार अपने ‘कर्मों’ से गिर जायेगी।’ हालांकि नंबरों के मान से सरकार को गिराना भाजपा के लिए आसान भी नहीं है।
कब तक बची रहेगी मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 26 May, 2019

बीजेपी ने भले ही यह कहा हो कि वह मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश नहीं करेगी, कमलनाथ सरकार पर तलवार लटक रही है।