पहले कर्नाटक और उसके बाद गोवा में कांग्रेस विधायकों द्वारा पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिए जाने से मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार भी सहमी हुई नजर आ रही है। दरअसल, उसके अपने विधायक और समर्थन दे रहे दलों के विधायक भी बार-बार सरकार पर भौहें तान रहे हैं। कर्नाटक और गोवा में पल-पल में बदले राजनीतिक हालातों के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति ‘एक्शन’ में दिख रहे हैं।
बता दें कि कर्नाटक में गेंद स्पीकर के पाले में है और सुप्रीम कोर्ट ने उनसे आज इस बारे में फ़ैसला लेने के लिए कहा है। वहाँ कांग्रेस-जेडीएस सरकार का बचना मुश्किल दिख रहा है। स्पीकर तमाम क़ानूनी और उन्हें प्राप्त अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं।