व्यापमं में दोषियों को सज़ा दिलाने की बात करने वाले कमलनाथ के सरकार में आने के बाद कितने दोषियों को सज़ा मिल पाई है? यह सवाल इस बड़े स्कैम के एक बेहद अहम किरदार पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को कोर्ट से ‘क्लीनचिट’ मिल जाने के बाद मध्य प्रदेश में ज़ोर-शोर से ‘गूँज’रहा है। कोर्ट ने हाल ही में परिवहन विभाग की भर्तियों में घोटाले से जुड़े मामले में शर्मा को बरी किया है।
क्या कांग्रेस भी नहीं चाहती व्यापमं घोटाले की जाँच?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 10 Aug, 2019

चुनाव से पहले दोषियों को सज़ा दिलाने की बात कहने वाले कमलनाथ की सरकार क्या कर रही है? मध्य प्रदेश व्यापमं महाघोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को भी हाल ही में कोर्ट से ‘क्लीन चिट’ मिल गई है।
कोर्ट ने अपने ताज़ा फ़ैसले में न केवल शर्मा, बल्कि उनके ओएसडी रहे ओ. पी. शर्मा और कांग्रेस के नेता संजीव सक्सेना समेत कुल 14 लोगों को ‘क्लीन चिट’ दी है। चार सालों तक चली जाँच के बाद सीबीआई ने चार्जशीट पेश की थी। लंबी-चौड़ी चार्जशीट में सीबीआई ने बरी किए गए शर्मा समेत अन्य आरोपियों के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं होने की बात कही। इसके बाद ही कोर्ट ने इस मामले से आरोपियों को दोषमुक्त क़रार दे दिया है।