व्यापमं में दोषियों को सज़ा दिलाने की बात करने वाले कमलनाथ के सरकार में आने के बाद कितने दोषियों को सज़ा मिल पाई है? यह सवाल इस बड़े स्कैम के एक बेहद अहम किरदार पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को कोर्ट से ‘क्लीनचिट’ मिल जाने के बाद मध्य प्रदेश में ज़ोर-शोर से ‘गूँज’रहा है। कोर्ट ने हाल ही में परिवहन विभाग की भर्तियों में घोटाले से जुड़े मामले में शर्मा को बरी किया है।