बैंक से धोखाधड़ी के मामले में भतीजे रतुल पुरी को गिरफ़्तार करने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि उनका रतुल पुरी के व्यवसाय से कोई लेना-देना नहीं है। कमलनाथ ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘पुरी के व्यवसाय से मेरा कोई संबंध नहीं है। लेकिन यह पूरी तरह दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई है। मुझे अदालत पर पूरा भरोसा है कि वह इस मामले में सही फ़ैसला करेगी।’
रतुल पुरी के व्यवसाय से मेरा संबंध नहीं, कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण: कमलनाथ
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 20 Aug, 2019
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आख़िरकार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी को बैंक से धोखाधड़ी करने के मालमे में मंगलवार सुबह पकड़ ही लिया।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह रतुल पुरी को बैंक से धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ़्तार कर लिया था। इससे पहले रतुल पुरी को पकड़ने की कई कोशिशें की गई थीं, लेकिन वह हर बार चकमा देने में कामयाब रहे थे। रतुल पुरी पर 354 करोड़ के बैंक घोटाले का आरोप है।