मध्यप्रदेश में नवंबर में चुनाव से पहले ही राज्य के मुख्य सचिव पद के लिए अफसरों में दंगल शुरू हो गया है। एक अफ़सर ने तो बाकायदा इसके लिए कांग्रेस के राज्यसभा सचिव विवेक तन्खा की मदद ली है। तन्खा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धमकी दे दी है कि अगर मौजूदा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को तीसरी बार सेवा विस्तार दिया गया तो वो बैंस को बेइज्जत करा के अदालत के रास्ते हटवा देंगे।
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस 1985 बैच के अधिकारी हैं और उनको इसी महीने की तीस तारीख को रिटायर होना है। कहा ये जा रहा है कि सरकार चाहती है कि बैंस चुनाव तक बने रहें और उनके विस्तार की फाइल दिल्ली जायेगी। इस बीच कांग्रेस चाहती है कि बैंस को हटाकर ऐसे किसी व्यक्ति को मुख्य सचिव बनाया जाये जो चुनाव में कांग्रेस की मदद करे इसलिए बड़े वकील और कांग्रेसी नेता तन्खा ने पहले ही तलवार तान ली है।