मध्य प्रदेश के इंदौर में मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर दिव्यांग बच्चों के एक आश्रम में आधा दर्जन बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत और 50 बीमार हुए बच्चों के मामले से जुड़ी अंतरिम रिपोर्ट गुरुवार 4 जुलाई को आ गई। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है, आश्रम प्रबंधन ने न केवल बच्चों की बीमारी छुपाई, बल्कि एक बच्चे की मौत को भी छुपाया। बिना पोस्टमार्टम के उसका अंतिम संस्कार करवा दिया।