सोमवार की सुबह इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुई दुर्घटना के चार दिन बाद इंदौर नगर निगम प्रशासन ने मदिंर के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का निर्णय लिया है। प्रशासन अवैध निर्माण को गिराने के लिए पांच से अधिक बुलडोजर लेकर पहुंच गया। नगर निगम के साथ पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटा जा सके। लोगों द्वारा विरोध की आशंका को देखते हुए चार पुलिस थानों की पुलिस को भी तैनात किया गया है। पुलिस के अलावा इंदौर के जिलाधिकारी, नगर निगम के उपायुक्त सहित तमाम अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
इंदौर में अवैध मंदिर पर चला बुलडोज़र
- मध्य प्रदेश
- |
- 3 Apr, 2023
रामनवमी के दिन मंदिर की बावड़ी के ऊपर बनी छत ज्यादा भीड़ के कारण टूट कर गिर गई, मंदिर परिसर में जब यह घटना हुई समय हवन चल रहा था। निजी ट्रस्ट द्वारा संचालित, मंदिर स्नेह नगर में स्थित है, जो इंदौर की सबसे पुरानी आवासीय कॉलोनियों में से एक है।
