मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सिरफिरे छात्र द्वारा प्रायवेट कॉलेज की प्रिंसिपल को पेट्रोल छिड़ककर फूंक देने का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है। आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
छात्र ने प्रिंसिपल को पेट्रोल छिड़ककर फूँका, हालत गंभीर
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 20 Feb, 2023

मध्य प्रदेश में एक छात्र ने निजी कॉलेज की प्रिंसिपल पर हमला कर दिया और उसने उन्हें आग के हवाले कर दिया। जानिए, इस मामले में पुलिस का क्या कहना है।
पूरा घटनाक्रम सोमवार शाम करीब 4 बजे इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार बीएम कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा (55 वर्ष) कॉलेज से घर जाने की तैयारी में थीं। वे अपनी कार तक पहुंची तभी घात लगाये बैठे छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने उन पर हमला बोल दिया। कुछ समझ पातीं इसके पहले आशुतोष ने प्राचार्य पर पेट्रोल छिड़का और माचिस जलाकर आग के हवाले कर दिया।