इनकम टैक्स ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी और सलाहकार के भोपाल, इंदौर और दिल्ली स्थित ठिकानों पर रविवार तड़के छापा मारा है। कार्रवाई में अब तक मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के ठिकानों से नौ करोड़ रुपये नकद बरामद होने की सूचना है। कार्रवाई अभी जारी है।
कमलनाथ के ओएसडी के यहाँ इनकम टैक्स छापा, 9 करोड़ बरामद
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 7 Apr, 2019

इनकम टैक्स ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी और सलाहकार के भोपाल, इंदौर और दिल्ली स्थित ठिकानों पर रविवार तड़के रेड मारी है। मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के ठिकानों से करोड़ों रुपये बरामद होने की सूचना है।
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमोंं ने ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के इंदौर, भोपाल और दिल्ली स्थित छह ठिकानों तथा सलाहकार राजेन्द्र मिगलानी के दिल्ली और अन्य ठिकानों पर रेड की है। तड़के क़रीब तीन बजे टीम पहुँची।