महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले कथित संत कालीचरण के गिरफ्तारी के विरोध में हिंदू महासभा उतर आई है। हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर में जोरदार प्रदर्शन किया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने साधु-संतों के सम्मान में हिंदू महासभा मैदान में और छत्तीसगढ़ सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।