महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले कथित संत कालीचरण के गिरफ्तारी के विरोध में हिंदू महासभा उतर आई है। हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर में जोरदार प्रदर्शन किया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने साधु-संतों के सम्मान में हिंदू महासभा मैदान में और छत्तीसगढ़ सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
कालीचरण की गिरफ्तारी पर भड़की हिंदू महासभा, भूपेश बघेल का पुतला फूंका
- मध्य प्रदेश
- |
- 31 Dec, 2021
महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले कथित संत कालीचरण के गिरफ्तारी के विरोध में हिंदू महासभा उतर आई है।

इसके अलावा कालीचरण के समर्थन में रायपुर में अदालत के बाहर भी हिंदू संगठनों के लोगों ने प्रदर्शन किया। कालीचरण को बुधवार सुबह रायपुर पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तार किया था।
एमपी सरकार ने उठाए सवाल
कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सामने आए थे और उन्होंने गिरफ्तारी के तरीके पर सवाल उठाया था। इसे लेकर दिनभर सोशल मीडिया पर माहौल खासा गर्म रहा था।