मध्य प्रदेश पुलिस ने नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर और 11 अन्य के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है। बड़वानी ज़िले में एक ग्रामीण ने शिकायत की थी। उनपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने आदिवासी छात्रों की शैक्षिक सुविधाओं के प्रबंधन के लिए जुटाए धन का 'दुरुपयोग राजनीतिक और देश विरोधी एजेंडे' के लिए किया। पाटकर ने आरोपों को खारिज किया है और आरोप लगाया है कि उनके ख़िलाफ़ यह एफ़आईआर एक साज़िश हो सकती है।