पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के साथ काम कर चुके भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर एवं राज्यसभा के पूर्व सदस्य रघुनंदन शर्मा की साफगोई ने मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए मुश्किल में डाल दिया है। पूर्व सांसद की ‘खरी-खरी’ के बाद विपक्ष ने भी सरकार पर हमला बोल दिया है।