पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के साथ काम कर चुके भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर एवं राज्यसभा के पूर्व सदस्य रघुनंदन शर्मा की साफगोई ने मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए मुश्किल में डाल दिया है। पूर्व सांसद की ‘खरी-खरी’ के बाद विपक्ष ने भी सरकार पर हमला बोल दिया है।
पूर्व बीजेपी सांसद ने किया अपनी सरकार के ‘भ्रष्टाचार’ का पर्दाफाश!
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 12 Jul, 2024

मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यसभा सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने शुक्रवार को भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी सरकार को ऐसी नसीहत दे डाली कि कांग्रेस हमलावर हो गई।
मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यसभा सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने शुक्रवार को भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में पर्यावरण शुद्धि, जल-जलाशय शुद्धिकरण और गंदगी को समाप्त करने के अभियान की तरह शासन-प्रशासन या राजनीतिक जगत की ‘गंदगी’ को साफ़ करने तथा शुद्धिकरण की सलाह मुख्यमंत्री यादव को दी तो कार्यक्रम में सनाका खींच गया।