मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सीन टीके के ट्रायल के दौरान टीका लगाने के नौ दिन बाद एक युवा वालंटियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है।
कोवैक्सीन ट्रायल में मौत का कारण ज़हर: भारत बायोटेक
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 11 Jan, 2021

मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सीन टीके के ट्रायल के दौरान टीका लगाने के नौ दिन बाद एक युवा वालंटियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है।
क्या कहना है कंपनी का?
टीका बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने शनिवार को इस पर सफाई देते हुए एक बयान में कहा कि उस व्यक्ति की मौत सांस व हृदय की गति रुकने से हुई है। संदेह है कि उसे ज़हर दे दिया गया था, पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।