मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन रिक्त सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई। लेकिन इसमें कोरोना पाॅजिटिव विधायक कुणाल चौधरी के वोट डालने को लेकर जमकर सवाल उठे। कुणाल पीपीई किट पहनकर सबसे अंत में वोट डालने पहुंचे। पिछले सप्ताह कुणाल चौधरी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। तीन सीटों के लिए प्रदेश के सभी 206 विधायकों ने वोटिंग की।