मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन रिक्त सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई। लेकिन इसमें कोरोना पाॅजिटिव विधायक कुणाल चौधरी के वोट डालने को लेकर जमकर सवाल उठे। कुणाल पीपीई किट पहनकर सबसे अंत में वोट डालने पहुंचे। पिछले सप्ताह कुणाल चौधरी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। तीन सीटों के लिए प्रदेश के सभी 206 विधायकों ने वोटिंग की।
राज्यसभा चुनाव: मप्र में कोरोना पाॅजिटिव विधायक कुणाल चौधरी ने डाला वोट, उठे सवाल
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 19 Jun, 2020

मध्य प्रदेश में राज्यसभा की सीटों के लिए हुई वोटिंग में कोरोना पाॅजिटिव विधायक कुणाल चौधरी के वोट डालने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
कोरोना संक्रमित होने के बाद कुणाल को भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया में भर्ती कराया गया था। यहां वे तीन दिन तक रहे। इसके बाद डाॅक्टरों से कथित तौर पर जबरिया छुट्टी लेकर वे भोपाल स्थित अपने घर चले आये। कोरोना के रोगी होते हुए भी उपचार की प्रक्रिया पूरी होने तथा नये सिरे से टेस्ट होने के पहले ही उनके घर जाने पर भी खूब सवाल उठाये गये।