मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 जुलाई की शाम से दस दिनों के टोटल लाॅकडाउन और इदुज्जुहा त्यौहार को लेकर राजनीति तेज़ हो गई है। भोपाल मध्य सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद त्यौहार मनाने पर अड़ गये हैं। उन्होंने आज शाम तक लॉकडाउन का निर्णय वापस नहीं होने पर आंदोलन का एलान कर अपनी ही पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है। उधर सरकार ने जनता की जान से जुड़े मसले पर राजनीति को ग़लत बताया है। मध्य प्रदेश बीजेपी का कहना है कि राज्य की कांग्रेस और पीसीसी चीफ़ कमलनाथ को मसूद की घोषणा पर अपना स्टैंड साफ़ करना चाहिए।