कांग्रेस आरोप लगा रही है कि मध्य प्रदेश में नौकरशाही का भाजपाकरण हो गया है। अधिकांश अफसर निष्पक्ष नहीं रहे हैं, वे चुन-चुनकर कांग्रेसियों को निशाना बनाते हैं। ये और ऐसे बहुतेरे आरोप कांग्रेस बार-बार लगाती है। कांग्रेस के ऐसे आरोपों पर मध्य प्रदेश के एक विवादास्पद कलेक्टर ने ‘मुहर’ लगाई है।