मध्य प्रदेश के एक बीजेपी सांसद द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की सरेआम धज्जियां उड़ाये जाने संबंधी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से की गई है। शिकायतकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ई-मेल और ट्वीट कर पूरे मामले से अवगत कराते हुए सांसद पर सख्त एक्शन की मांग की है।
कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने पर बीजेपी सांसद की शिकायत
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 27 Nov, 2020

मध्य प्रदेश के एक बीजेपी सांसद द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की सरेआम धज्जियां उड़ाये जाने संबंधी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से की गई है।
बता दें, झाबुआ से बीजेपी सांसद जी.एस.डामोर के पुत्र का विवाह हुआ है। बुधवार को इंदौर में विवाह का कार्यक्रम था। बेहद महंगे ब्रिलियंट कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित जलसे में अधिकतम 250 मेहमान शामिल हो सकते थे। मगर जलसे में हजार से ज्यादा लोग जुटे।