बीएसपी और कांग्रेस में गठबंधन नहीं होने से ग्वालियर और भिंड क्षेत्र में भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव की जीत दोहरा सकती है। 2013 के चुनाव में भाजपा 11 सीटें जीती थीं। लेकिन यदि बीएसपी और कांग्रेस के वोटों को एक साथ जोड़ दिया जाता तो दोनों क्षेत्रों की 16 में से 3 सीटें ही बीजेपी जीत पाती।