मध्य प्रदेश में 'ब्राह्मण समाज' के सदस्यों ने सीधी पेशाब कांड के आरोपी के परिवार के घर के पुनर्निर्माण में मदद के लिए धन जुटाने का अभियान शुरू किया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि एक आदिवासी शख्स पर पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई के लिए दबाव बनने पर प्रशासन ने आरोपी के घर के कुछ हिस्से को बुलडोजर से ढहा दिया।
प्रशासन द्वारा जिस घर को ढहाया गया उसमें आरोपी प्रवेश शुक्ला अपनी पत्नी, तीन साल की बेटी और माता-पिता के साथ रहता था। घर को ढहाए जाने से समुदाय के लोग नाराज़ हैं। सोशल मीडिया पर ही कुछ लोगों ने तर्क दिया है कि जब अपराध प्रवेश शुक्ला का था तो उसके माता-पिता, पत्नी और बेटी का क्या कसूर था। दावा किया गया कि घर गिराने से वे 'बेघर' हो गए।
सोशल मीडिया पर प्रवेश शुक्ला के परिवार के लोगों की रोते-बिलखते हुए तस्वीर आई थी। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार उनकी पत्नी कंचन ने कहा है कि कुबरी गांव में घर उनकी दादी ने बनवाया था और वह प्रवेश या उनके पिता के नाम पर नहीं था।
प्रवेश के पिता रमाकांत शुक्ला का खाता नंबर समुदाय से जुड़े व्हाट्सएप समूहों में साझा किया जा रहा है और लोगों ने राज्य भर से पैसे दान करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने टीओआई से कहा, 'समाज मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करेगा, जिसमें यह जानने की मांग की जाएगी कि सरकार ने किस कानून के तहत परिवार के वैध घर को ध्वस्त कर दिया।'
रामाकांत शुक्ला ने कहा, 'वह मेरा बेटा है, लेकिन मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूँ और अपने बेटे के खिलाफ संविधान के अनुसार किसी भी कानूनी कार्रवाई का स्वागत करूंगा। लेकिन हमारा घर क्यों तोड़ा गया? मध्य प्रदेश में कानून कहता है कि बारिश के मौसम में अतिक्रमण नहीं तोड़ा जाएगा।' रमाकांत शुक्ला ने कहा कि पहले कुछ दिनों तक पड़ोसियों ने भोजन की व्यवस्था की थी, अब हम किसी तरह गुजारा कर रहे हैं।
अपनी राय बतायें