मध्य प्रदेश में ‘कमलनाथ एंड कंपनी’ ने बीजेपी को तगड़ा झटका देते हुए एक ही तीर से कई निशाने साध दिये हैं। इस निशाने से सरकार अपने ही दम पर स्पष्ट बहुमत में आ गई है। विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए अब उसे समर्थक दलों के सदस्यों की भी ज़रूरत नहीं है।
बीजेपी को एक और झटका, अपने दम पर बहुमत में कमलनाथ सरकार
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 3 Nov, 2019
दस दिन पहले झाबुआ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में बीजेपी हारी है। अब प्रहलाद लोधी की सदस्यता जाने के बाद विधानसभा में संख्या बल में बीजेपी और पीछे हो गई है।

विधानसभा स्पीकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने पन्ना ज़िले की पवई सीट से बीजेपी के विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता समाप्त कर दी है। दरअसल, प्रहलाद लोधी को भोपाल की स्पेशल कोर्ट ने एक तहसीलदार से मारपीट और बदसलूकी के मामले में गुरुवार को दो साल की सज़ा सुनाई है। कोर्ट के निर्णय की प्रति शनिवार दोपहर को विधानसभा सचिवालय को मिली। इसके तुरंत बाद सचिवालय सक्रिय हो गया। आनन-फानन में शनिवार देर शाम लोधी का निर्वाचन शून्य घोषित करते हुए सीट रिक्त होने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई। इसकी जानकारी केन्द्रीय चुनाव आयोग को भेज दी है।