मालेगाँव बम धमाके की आरोपी और भोपाल की बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने बेंगलुरु से एक ख़त और ख़त में घातक केमिकल मिलने की शिकायत भोपाल पुलिस को की है। उर्दू भाषा में लिखे गए ख़त के तार कथित तौर पर पाकिस्तान के एक आतंकवादी संगठन से जुड़े होने के संकेत मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह ख़त उस आतंकवादी संगठन से भेजा गया है।