मालेगाँव बम धमाके की आरोपी और भोपाल की बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने बेंगलुरु से एक ख़त और ख़त में घातक केमिकल मिलने की शिकायत भोपाल पुलिस को की है। उर्दू भाषा में लिखे गए ख़त के तार कथित तौर पर पाकिस्तान के एक आतंकवादी संगठन से जुड़े होने के संकेत मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह ख़त उस आतंकवादी संगठन से भेजा गया है।
पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन के निशाने पर सांसद प्रज्ञा सिंह?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 15 Jan, 2020

बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बेंगलुरु से एक ख़त और ख़त में घातक केमिकल मिलने की शिकायत भोपाल पुलिस से की है। क्या पाकिस्तानी आतंकी संगठनों का हाथ है?
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इस ख़त वाले लिफाफे को सोमवार रात साढ़े नौ बजे खोला था। लिफाफे में उर्दू भाषा में पत्र के अलावा केमिकल वाला पाउच भी था। बेहद क़रीने से एक के अंदर एक, दो अलग-अलग पाउचों में लपेटकर भेजे गये क़रीब बीस ग्राम केमिकल के कुछ अंश हाथों में छूने के बाद इचिंग होने की शिकायत सोमवार रात को ही प्रज्ञा सिंह ने पुलिस से की थी।