विधानसभा में महज दो सीटों से स्पष्ट बहुमत पाने से चूकी मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को बीजेपी के एक विधायक ने ‘सेफ़’ कर दिया है। बीजेपी विधायक के ‘कदम’ ने कमलनाथ सरकार को इस कदर राहत दी है कि यदि सरकार का सहयोग करने वाले दल बसपा-सपा के तीन और अन्य तीन निर्दलीय विधायक ‘गच्चा’ दे जायें तो भी सदन में बहुमत साबित करने के लिए आवश्यक नंबर गेम में कमलनाथ सरकार को किसी भी तरह की मुश्किल पेश नहीं आयेगी और वह अपने मौजूदा बल पर आसानी से बहुमत साबित कर देगी।