उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के द्वारा गोमूत्र का प्रचार करने के बाद भोपाल की बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी इसके पक्ष में उतर आई हैं।
गोमूत्र अर्क लेती हूं इसलिए नहीं हुआ कोरोना: सांसद प्रज्ञा ठाकुर
- मध्य प्रदेश
- |
- 17 May, 2021
बीजेपी के नेताओं में शायद होड़ लगी हुई है कि वे कोरोना महामारी के इस ख़राब दौर में अवैज्ञानिक और मूर्खतापूर्ण बयानों की झड़ी लगा दें।

प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “देसी गाय का पालन करिए। देसी गाय का गोमूत्र अर्क अगर हम लेते हैं तो उससे हमारे फेफड़ों का इन्फेक्शन दूर होता है। मैं बहुत तकलीफ में हूं लेकिन मैं हर दिन गोमूत्र अर्क लेती हूं और इसलिए मुझे अभी कोरोना के लिए कोई औषधि नहीं लेनी पड़ रही है, न ही मैं कोरोनाग्रस्त हूं और न ही ईश्वर मुझे करेगा क्योंकि मैं उस औषधि का उपयोग कर रही हूं।”
बीजेपी के नेताओं में शायद होड़ लगी हुई है कि वे कोरोना महामारी के इस ख़राब दौर में अवैज्ञानिक और मूर्खतापूर्ण बयानों की झड़ी लगा दें।