उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के उज्जैन में पकड़े जाने और एनकाउंटर तक को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। यूपी और एमपी में बीजेपी की सरकारें हैं। विरोधी दल पूरी कार्रवाई पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप के बीच बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने भी विकास के मध्य प्रदेश में प्रवेश से लेकर पहचान तक को लेकर सवाल दागे हैं। साध्वी ने इशारों में यूपी सरकार को भी निशाने पर लिया है।