दलबदल नई बात नहीं है। भारत की राजनीति में ‘आया-राम, गया-राम’ का नारा दलबदल को लेकर ही गढ़ा गया था। लोकसभा के 2024 के चुनाव में भी दलबदल खूब चला है। मध्य प्रदेश में भी हुआ। तो सवाल है कि राज्य में दलबदल से किस दल को लाभ हुआ और किसे हानि?