कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में पकड़े गये 17 जमातियों को भोपाल ज़िला अदालत ने गुरुवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जेल भेजे गये ज़्यादातर जमाती विदेशी हैं जबकि कुछ अन्य सूबों के रहने वाले हैं। सभी जमाती कोरोना संक्रमित होने की वजह से अस्पतालों में भर्ती थे और इन्हें ठीक हो जाने के बाद हाल ही में अस्पतालों से छुट्टी मिली थी।
भोपाल: कोरोना फैलाने के आरोपी 17 जमातियों को जेल, इनमें 13 विदेशी
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 15 May, 2020
कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में पकड़े गये 17 जमातियों को भोपाल ज़िला अदालत ने गुरुवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जेल भेजे गये ज़्यादातर जमाती विदेशी हैं।

भोपाल के तलैया थाने में 9 और मंगलवारा पुलिस स्टेशन में 8 जमातियों के ख़िलाफ़ लाॅकडाउन के उल्लंघन और कोरोना संक्रमण फैलाने की धाराओं में मामले दर्ज हैं। कुल आरोपियों में 13 आरोपी - दक्षिण अफ़्रीका, तंजानिया, सिएरा लियोन, कज़ाकिस्तान जैसे देशों के रहने वाले हैं। जबकि तीन आरोपी महाराष्ट्र, हरियाणा और बिहार के समस्तीपुर के मूल निवासी हैं और एक भोपाल का है।