कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में पकड़े गये 17 जमातियों को भोपाल ज़िला अदालत ने गुरुवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जेल भेजे गये ज़्यादातर जमाती विदेशी हैं जबकि कुछ अन्य सूबों के रहने वाले हैं। सभी जमाती कोरोना संक्रमित होने की वजह से अस्पतालों में भर्ती थे और इन्हें ठीक हो जाने के बाद हाल ही में अस्पतालों से छुट्टी मिली थी।