मध्य प्रदेश के नीमच में एक विक्षिप्त को बेरहमी से पीटने और बाद में उसका संदिग्ध हालात में शव मिलने को लेकर पुलिस ने बीजेपी की पूर्व पार्षद के पति सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम किया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी चल रही है। घटना को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है।
मप्रः मुसलिम होने के शक में बीजेपी नेता ने बुजुर्ग को पीटा, मौत
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 21 May, 2022

मध्य प्रदेश में एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं आखिर क्यों हो रही हैं? क्या शिवराज सरकार कानून व्यवस्था का पालन करवाने में फेल साबित हो रही है?
बता दें, मनासा पुलिस को 19 मई की शाम 4.30 बजे रामपुरा रोड पर मारूति शो रूम के पास एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला था।
बुजुर्ग से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ था। वायरल हुए वीडियो में एक शख्स उसे एक के बाद एक कई थप्पड़ रसीद करता नज़र आया था।