विश्वव्यापी कोरोना महामारी और लाॅकडाउन की वजह से मध्य प्रदेश की देवास बैंक नोट प्रेस में पिछले क़रीब छह सप्ताह से नोटों की प्रिंटिंग का काम ठप है। ऐसे में सवाल उठता है कि कहीं इस कारण देश भर में नोट की कमी तो नहीं हो जाएगी? क्योंकि यदि ऐसा हुआ तो मौजूदा संकट और भी बढ़ सकता है। ऐसे संकट का सामना तब हुआ था जब नोटबंदी के बाद देश भर में नकदी कम पड़ गई थी और बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग गई थीं। हालाँकि प्रिंटिंग प्रेस के अधिकारियों का कहना है कि नोट का स्टॉक पर्याप्त पड़ा हुआ है। इसके साथ ही 17 मई तक बढ़ाए गए ‘लाॅकडाउन-3’ में दी गई छूटों के बीच, कारखाना प्रबंधन बेपटरी हो चुके नोट छपाई के काम को फिर से पटरी पर लाने की जुगत में भी जुटा हुआ है।