मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगे विदिशा जिले के एक मिशनरी स्कूल में जमकर उत्पात मचाने और पत्थरबाजी करने के आरोप में बजरंग दल के चार प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
मप्र: धर्मांतरण के आरोप पर बजरंग दल का स्कूल में उपद्रव, चार गिरफ़्तार
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 31 Jan, 2021

बजरंग दल ने विदिशा जिले के एक मिशनरी स्कूल में जमकर उत्पात मचाया और पत्थरबाजी की। क्या है मामला?
बता दें, विदिशा जिले के गंजबासौदा तहसील के सेंट जोसेफ स्कूल में कट्टर हिन्दू संगठन बजरंग दल की अगुवाई में सोमवार को जमकर उत्पात किया गया था। जिस वक्त उपद्रवी स्कूल को अपना शिकार बना रहे थे, उस दौरान स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र गणित की परीक्षा दे रहे थे।
अचानक हुए इस उपद्रव के कारण परीक्षा दे रहे छात्र बुरी तरह सहम गए थे। उनकी एकाग्रता भी भंग हुई थी।