मालेगाँव धमाके की आरोपी और भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पत्र भेजकर मार डालने की धमकी देने वाले आरोपी को मध्य प्रदेश एटीएस ने पकड़ लिया है। महाराष्ट्र के नांदेड़ ज़िले से पकड़े गए आरोपी डॉक्टर अब्दुल रहमान ख़ान ने कथित तौर पर जायदाद को लेकर अपने ही घरवालों को फँसाने के लिए प्रज्ञा को पत्र लिखा था। एटीएस आरोपी को भोपाल ले आयी है और उससे सघन पूछताछ कर रही है। उधर इस बीच साध्वी ने कहा है, ‘धमकियाँ मिलना नई बात नहीं है। इस तरह के ख़त पहले भी मिलते रहे हैं। ऐसे ख़त और धमकियों से डरने वाली नहीं हूँ। अपने काम में जुटी रहूँगी। मेरा रक्षक ईश्वर है।’