मालेगाँव धमाके की आरोपी और भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पत्र भेजकर मार डालने की धमकी देने वाले आरोपी को मध्य प्रदेश एटीएस ने पकड़ लिया है। महाराष्ट्र के नांदेड़ ज़िले से पकड़े गए आरोपी डॉक्टर अब्दुल रहमान ख़ान ने कथित तौर पर जायदाद को लेकर अपने ही घरवालों को फँसाने के लिए प्रज्ञा को पत्र लिखा था। एटीएस आरोपी को भोपाल ले आयी है और उससे सघन पूछताछ कर रही है। उधर इस बीच साध्वी ने कहा है, ‘धमकियाँ मिलना नई बात नहीं है। इस तरह के ख़त पहले भी मिलते रहे हैं। ऐसे ख़त और धमकियों से डरने वाली नहीं हूँ। अपने काम में जुटी रहूँगी। मेरा रक्षक ईश्वर है।’
परिजनों को फँसाने के लिए साध्वी प्रज्ञा को दी थी मारने की धमकी, ख़ुद ही फँसा
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 19 Jan, 2020

भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पत्र भेजकर मार डालने की धमकी देने वाले आरोपी को मध्य प्रदेश एटीएस ने पकड़ लिया है।
बता दें कि तीन दिन पहले प्रज्ञा सिंह को एक पत्र मिला था। उर्दू में लिखे गए ख़त के साथ पाउडरनुमा केमिकल भी भेजा गया था। केमिकल को छूने से प्रज्ञा सिंह ठाकुर को हाथों में जलन हुई थी। शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी। ख़त का तरजुमा कराने पर सामने आया था कि पत्र भेजने वाले ने प्रज्ञा को जान से मारने की धमकी दी थी। ख़त भेजने वाले ने स्वयं के परिजनों का आईएसआईएस से संबंध बताया था।