मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात बेकाबू हो चले हैं। शहर में मंगलवार को एक साथ 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोमवार को ही 40 संदिग्धों के सैंपल लेकर भोपाल एम्स में भेजे गए थे, जिनमें से 17 नये मामले की पुष्टि हुई है। सोमवार को शहर में कोरोना पाॅजिटिव दो मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मंगलवार को एक साथ इतने मामले आने से खौफ फैल गया है। इंदौर में मरीजों की संख्या बढ़ने की रफ्तार काफ़ी तेज़ हो गई है।
कोरोना: इंदौर में आए 17 नये पॉजिटिव केस, एक हफ़्ते में 780% की बढ़ोतरी
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 31 Mar, 2020

मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात बेकाबू हो चले हैं। सोमवार को 40 संदिग्धों के सैंपल लेकर भोपाल एम्स में भेजे गए थे, जिनमें से 17 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है।
इंदौर में नये कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 64 हो गई है। इसमें से 44 इंदौर के ही हैं। 24 मार्च को 5 केस आए थे और 31 मार्च को 44 हो गए। यानी सात दिन में क़रीब 780 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
इंदौर के बाद सबसे ज़्यादा 8 पाॅजिटिव जबलपुर में और 5 उज्जैन में पाए गए हैं। भोपाल में तीन, ग्वालियर और शिवपुरी में 2-2 मरीज मिले हैं। इंदौर में सोमवार को दो और मौतों के बाद प्रदेश में कोरोना से कुल मृतकों की संख्या पाँच हो गई है। तीन इंदौर और दो मौतें उज्जैन में हुई हैं।
इंदौर के बाद सबसे ज़्यादा 8 पाॅजिटिव जबलपुर में और 5 उज्जैन में पाए गए हैं। भोपाल में तीन, ग्वालियर और शिवपुरी में 2-2 मरीज मिले हैं। इंदौर में सोमवार को दो और मौतों के बाद प्रदेश में कोरोना से कुल मृतकों की संख्या पाँच हो गई है। तीन इंदौर और दो मौतें उज्जैन में हुई हैं।