लखनऊ में प्रियंका गाँधी वाड्रा के शानदार रोड शो ने लगभग सुन्न पड़ी हुई उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई जान फूँक दी है। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष शिराज़ मेहंदी कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे हैं। मेहंदी को लगता है कि प्रियंका गाँधी के स्वागत के लिए जिस तरह लखनऊ और आस-पास के इलाक़ों के कार्यकर्ता घर से बाहर आए, उसी तरह जब वह दूसरे क्षेत्रों में जाएँगी तो उन क्षेत्रों के कार्यकर्ता उठ खड़े होंगे और इस तरह कांग्रेस को एक नया जीवन मिल जाएगा।