क्या इस लोकसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान और आवारा पशुओं की समस्या के मुद्दे चुनाव को प्रभावित करेंगे? इस सवाल का जवाब इससे मिलेगा कि गन्ना किसान नाराज़ हैं या ख़ुश। हालाँकि पिछले दो सालों में अधिकतर गन्ना किसान बकाये भुगतान नहीं होने का आरोप लगाकर विरोध-प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों को संतुष्ट करने के दावे करती रही है। किसानों के सामने आवारा पशुओं की समस्या भी है। यदि इन समस्याओं से किसानों में नाराज़गी होगी तो इसका चुनाव पर असर पड़ेगा। और यह असर किस कदर पड़ता है, यह 2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।
गन्ना और गाय तय करेंगे पश्चिमी यूपी में चुनाव नतीजे
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 7 Apr, 2019
क्या इस लोकसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान और आवारा पशुओं की समस्या के मुद्दे चुनाव को प्रभावित करेंगे? इस सवाल का जवाब इससे मिलेगा कि गन्ना किसान नाराज़ हैं या ख़ुश।
