राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता और प्रधानमंत्री के संभावित दावेदारों में से एक समझे जाने वाले शरद पवार ने घोषणा की है कि वह अगला लोकसभा चुनाव नही लड़ेंगे। पवार ने इस बात की घोषणा सोमवार को पुणे में प्रेस कांफ्रेंस में की और अजित पवार के बेटे पार्थ पवार का नाम पेश कर दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति में अब नई पीढ़ी का दौर है और वह पार्थ को मैदान में उतारना  चाहते हैं।