कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र को लेकर सोमवार को दिल्ली में एक बैठक करेंगे। इस बैठक में महाराष्ट्र में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची के साथ-साथ स्वाभिमानी शेतकरी संगठन, समाजवादी पार्टी-बहुजन समाजवादी पार्टी के मसौदे को भी अंतिम रूप दिया जाना है।
बैठक में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की भूमिका और उसे गठबंधन में सहयोगी बनाने पर भी अंतिम निर्णय होगा। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि पहले तीन नेता अशोक चव्हाण के साथ और प्रदेश के दो बड़े नेता राहुल गांधी से मिले थे। राहुल गांधी ने बैठक में अपनी नाराज़गी भी जताई थी कि महाराष्ट्र कांग्रेस छोटे-छोटे मुद्दों को हल करने की बजाय उन्हें आगे ढकेले जा रही है।
सुजय नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और यह सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस के खाते में है। वहीं टिकट नहीं मिलने पर वह पार्टी छोड़ने की धमकी दे रहे हैं।
इस बैठक में पुणे की महत्वपूर्ण सीट को भी लेकर चर्चा होने वाली है। उल्लेखनीय है कि पुणे के व्यवसायी और भाजपा के सहयोग से राज्यसभा में सांसद बने संजय काकडे पर भी चर्चा होगी। बता दें कि संजय काकडे कभी भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कांग्रेस के साथ जाने की बात सार्वजनिक रूप से कही है।
वहीं मुस्लिम मतों के विभाजन को रोकने के लिए कांग्रेस -राष्ट्रवादी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने की चर्चा कर रही है। इस गठबंधन में समाजवादी पार्टी को एक सीट दिया जाना तय हुआ है, जिस पर राहुल गांधी अपनी मुहर लगा सकते हैं।
अपनी राय बतायें