लोकसभा चुनाव के 18 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार का आख़िरी दिन है। इस चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएँगे। इसमें उत्तर प्रदेश की 9 और बिहार की 5 सीटों पर वोट पड़ेंगे। सभी पार्टियों की साख दाँव पर लगी है लिहाज़ा सभी पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताक़त झोंक दी है।