कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी और मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इसकी घोषणा की।
बता दें कि कुछ दिन पहले केरल कांग्रेस के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने दावा किया था कि राहुल गाँधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। एआईसीसी महासचिव ओमन चांडी ने भी कहा था कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गाँधी से वायनाड से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है।