क्या प्रियंका गाँधी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी? अमेठी में उनके एक बयान के बाद इस पर अटकलें तेज़ हो गईं हैं। प्रियंका ने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह चुनाव लड़ सकती हैं। उनके इस बयान को उनके चुनाव मैदान में उतरने का संकेत माना जा रहा है। दिल्ली में यह भी ख़बर है कि ख़राब स्वास्थ्य के कारण कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी चुनाव नहीं लड़ सकती हैं और उनकी जगह राय बरेली से प्रियंका गाँधी मैदान में उतर सकती हैं। यानी परिवार की यह सीट परिवार में ही रह जाएगी ।