राजनीति में कोई किसी का स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता है, स्थायी सिर्फ हित होते हैं, यह कहावत पुरानी है। लेकिन मायावती के साथ 30 साल बिता चुके नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी ने यह कह कर सबको चौंका दिया है कि चुनाव बाद बहुजन समाज पार्टी सरकार बनाने में भारतीय जनता पार्टी की मदद करेगी। सवाल उठता है कि क्या वाकई ऐसा हो सकता है, या नसीमुद्दीन यूँ ही कह रहे हैं। इसकी पड़ताल ज़रूरी है।