पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण में होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार समय से पहले ही ख़त्म करने के चुनाव आयोग के फ़ैसले को ममता बनर्जी ने भेदभावपूर्ण क़रार दिया है। उन्होने आयोग की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि यह फ़ैसला भारतीय जनता पार्टी को फ़ायदा पहुँचाने के लिए किया गया है। इसके पहले आयोग ने कहा कि गुरुवार रात 10 बजे के बाद पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा। बता दें कि पहले चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम 5 बजे होना था। चुनाव आयोग ने एडीजी (सीआईडी) और राज्य के प्रधान सचिव (गृह) को भी हटा दिया है।
मोदी के इशारे पर चुनाव आयोग का फ़ैसला, ममता ने कहा
- चुनाव 2019
- |
- 29 Mar, 2025
पश्चिम बंगाल में रविवार को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार समय से पहले गुरुवार की रात दस बजे ख़त्म हो जाएगा। चुनाव आयोग ने हिंसा की वजह से यह कदम उठाया है।
