लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 64% मतदान हुआ है। इस चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोट डाले गए। बिहार में 58.92%, झारखंड में 63.77%, मध्य प्रदेश में 66.68%, जम्मू-कश्मीर में 9.79%, महाराष्ट्र में 55.85%, ओडिशा में 64.05%, राजस्थान में 67.30%, उत्तर प्रदेश में 57.29%, पश्चिम बंगाल में 76.66% मतदान हुआ है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 69.45%, दूसरे चरण में 69.43% और तीसरे चरण में 64% वोटिंग हुई थी।