लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटें शामिल हैं। 2014 के लोकसभा चुनावों में इन 71 में से 56 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी। बाकी सीटों पर कांग्रेस, तृणमूल और बीजू जनता दल (बीजद) ने जीत हासिल की थी। 

पहले चरण के लिए 11 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल और तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को मतदान हुआ था। आख़िरी चरण के लिए मतदान 19 मई को होगा और 23 मई को नतीजे आएँगे। बता दें कि कुल सात चरणों में वोटिंग होगी। पहले और तीसरे चरण में हुए मतदान के दौरान कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत आई थीं। इसे लेकर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई थी।