शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल इस बार फ़िरोज़पुर में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। इस चुनाव में उनका राजनीतिक भविष्य तय हो जायेगा। चूँकि बढ़ती उम्र के साथ अब शिरोमणि अकाली दल के रणनीतिक बैठकों में प्रकाश सिंह बादल ने शिरकत करनी छोड़ दी है, लिहाज़ा अब एक तरह से सुखबीर ही शिरोमणि अकाली दल के सर्वेसर्वा हैं। बादल परिवार के दो चेहरे ख़ुद सुखबीर और उनकी पत्नी हरसिमरत कौर अपनी किस्मत चुनाव में आज़मा रहे हैं। हरसिमरत कौर बादल बठिंडा से चुनाव लड़ रही हैं, जबकि सुखबीर फ़िरोज़पुर में डटे हैं।