पॉलिटिकल बॉयोपिक की कड़ी में दो और बड़ी राजनीतिक हस्तियों का नाम जुड़ने जा रहा है। दक्षिण में तमिलनाडु के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों और अपने ज़माने में बेहद मशहूर रहे फ़िल्मी कलाकारों- एम. जी. रामचंद्रन (एमजीआर) और जे. जयललिता के जीवन पर फ़िल्में बननी शुरू हो गई हैं। पिछले दिनों मनमोहन सिंह, बाल ठाकरे, एन. टी. रामा राव (एनटीआर), वाई. एस. राजशेखर रेड्डी (वाईएसआर) पर बनीं फ़िल्में चर्चा और विवाद का विषय रही हैं। वैसे भी भारतीय दर्शक महात्मा गाँधी, सरदार पटेल, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, डॉ. बी. आर. अम्बेडकर पर बनीं फ़िल्में भी देख चुके हैं। दक्षिण में सामाजिक क्रांतिकारी 'पेरियार' रामस्वामी, पूर्व मुख्यमंत्री और 'किंगमेकर' के नाम से मशहूर रहे कामराज, डॉ. बी. आर. अम्बेडकर पर फ़िल्में बन चुकी हैं। मशहूर निर्माता-निर्देशक मणिरत्नम ने एमजीआर और करुणानिधि के राजनीतिक रिश्ते, दोस्ती-दुश्मनी पर भी एक फ़िल्म बनाई है। अब बारी एमजीआर और 'अम्मा' के नाम से मशहूर रही जयललिता की है।
दक्षिण में भी बड़े पर्दे पर चुनावी जंग; एमजीआर, अम्मा पर बन रहीं फ़िल्में
- चुनाव 2019
- |
- |
- 17 Feb, 2019

पॉलिटिकल बॉयोपिक की कड़ी में दो और बड़ी राजनीतिक हस्तियों का नाम जुड़ने जा रहा है। एमजीआर और जे. जयललिता के जीवन पर फ़िल्में बननी शुरू हो गई हैं।