तमिल फ़िल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है। साथ ही यह भी घोषणा कर दी है कि वह लोकसभा में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं। रजनीकांत ने अपील की है कि आगामी चुनाव के दौरान कोई भी उनके नाम का और उनकी तसवीर का इस्तेमाल चुनाव में न करे। रजनीकांत की इस घोषणा से सबसे बड़ा झटका बीजेपी को लगा है क्योंकि उसके नेता यह मान रहे थे कि रजनीकांत खुलकर नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे।
रजनीकांत का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना बीजेपी के लिए झटका क्यों?
- चुनाव 2019
- |
- |
- 17 Feb, 2019

तमिल फ़िल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है। साथ ही यह भी घोषणा कर दी है कि वह लोकसभा में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं।
अब यह लगभग तय हो गया है कि बीजेपी, पूर्व मुख्यमंत्री 'अम्मा' जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके, फ़िल्म स्टार कैप्टन विजयकांत की डीएमडीके, अंबुमणि रामदास की पीएमके और दूसरी छोटी पार्टियों के साथ मोर्चा बनाकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी।