तमिल फ़िल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है। साथ ही यह भी घोषणा कर दी है कि वह लोकसभा में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं। रजनीकांत ने अपील की है कि आगामी चुनाव के दौरान कोई भी उनके नाम का और उनकी तसवीर का इस्तेमाल चुनाव में न करे। रजनीकांत की इस घोषणा से सबसे बड़ा झटका बीजेपी को लगा है क्योंकि उसके नेता यह मान रहे थे कि रजनीकांत खुलकर नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे।