राजनीतिक गलियारों से ख़बर आ रही है कि महागठबंधन 17 मार्च को सीट बँटवारे की औपचारिक घोषणा कर देगा। होली के पूर्व सीट बंटवारे का एलान कई लोगों के लिए ख़ुशियाँ लाएगा तो कई के मंसूबों पर पानी भी फेर सकता है। जानकारी के अनुसार, कुछ को छोड़, बाक़ी सीटों को फ़ाइनल कर दिया गया है। कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भी 17 मार्च तक सीट बंटवारे के औपचारिक एलान की संभावना जताई है। लेकिन यह भी सूचना है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के सर्वेसर्वा जीतनराम मांझी इससे नाराज़ हैं।